मोबाइल

Samsung Galaxy A70s के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी, मिलेंगे ये फायदे

Samsung Galaxy A70s को मिलने लगा नया सॉफ्टवेयर अपडेट
मोबाइल के सेटिंग्स में जाकर कर सकते हैं अपडेट
ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल

Nov 11, 2019 / 03:43 pm

Pratima Tripathi

Samsung Galaxy A70s

नई दिल्ली: Samsung Galaxy A70s के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया गया है जो अक्टूबर एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच, नए लिंक टू विंडोज़ फीचर, यूएसबी टाइप-सी हेडसेट सपोर्ट के साथ है, जिसका वर्जन नंबर A707FDDU1ASI7 है और इसका फाइल साइज़ 313MB है। अगर आपके स्मार्टफोन में अभी तक अपडेट का कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है तो मोबाइल के सेटिंग्स में जाकर अपडेट कर सकते हैं। इस अपडेट के बाद यूजर कैमरा को या किसी ऐप को ओपन करने के लिए पावर की को दो बार प्रेस करेंगे तो आपके द्वारा सेलेक्ट किया गया ऐप खुल जाएगा।

Samsung Galaxy A70s specifications

स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2400 पिक्सल) है और इसका 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन डुलल सिम को सपोर्ट करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और गैलेक्सी ए70एस एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई पर रन करता है। जरुरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Vivo Y15 और Vivo Y12 के दाम में भारी कटौती, जानिए नई कीमत

Samsung Galaxy A70s Camera

पावर के लिए फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला अपर्चर एफ/ 1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। Samsung Galaxy A70s में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Samsung Galaxy A70s price

कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी ए70एस को 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। इसकी कीमत क्रमश: 28,999 रुपये और 30,999 रुपये भारत में रखी गयी है। फोन प्रिज्म क्रश रेड, प्रिज्म क्रश ब्लैक और प्रिज्म क्रश व्हाइट कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Samsung Galaxy A70s के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी, मिलेंगे ये फायदे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.