मोबाइल

दीवाली से पहले Samsung का पहला 64MP कैमरे वाला Galaxy A70s भारत में लॉन्च, कल होगी सेल, जानिए ऑफर्स

64MP कैमरे के साथ सैमसंग गैलेक्सी ए70एस लॉन्च
कल भारत में Samsung Galaxy A70s सेल के लिए होगा उपलब्ध

Sep 28, 2019 / 12:46 pm

Pratima Tripathi

नई दिल्ली: दीवाली से ठीक पहले सैमसंग ने भारतीय मार्केट में अपने ए सीरीज के नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A70s को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो कंपनी का पहला हैंडसेट है। सैमसंग गैलेक्सी ए70एस के कई स्पेसिफिकेशन गैलेक्सी ए70 से मिलते जुलते हैं। इस फोन की सेल कल यानी शनिवार के ऑफलाइन व ऑनलाइन स्टोर पर शुरू हो जाएगी।

Samsung Galaxy A70s price

कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी ए70एस को 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। इसकी कीमत क्रमश: 28,999 रुपये और 30,999 रुपये भारत में रखी गयी है। फोन प्रिज्म क्रश रेड, प्रिज्म क्रश ब्लैक और प्रिज्म क्रश व्हाइट कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। ऑफर्स की बात करें तो फोन खरीने वाले जियो सब्सक्राइबर्स को 198 रुपये और 299 रुपये के रीचार्ज के साथ दोगुना डेटा मिलेगा। वहीं एयरटेल सब्सक्राइबर्स 249 रुपये और 349 रुपये के रीचार्ज पर दोगुना डेटा पाएंगे। वोडाफोन और आइडिया के सब्सक्राइबर्स मायवोडाफोन या मायआइडिया ऐप्स से 255 रुपये का रीचार्ज कराने पर 75 रुपये कैशबैक पाएंगे, जिसका लाभ करीब 50 रीचार्ज पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

कल Amazon पर Samsung Galaxy M10s और Galaxy M30s की सेल, जानिए ऑफर्स

Samsung Galaxy A70s specifications

स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2400 पिक्सल) है और इसका 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन डुलल सिम को सपोर्ट करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और गैलेक्सी ए70एस एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई पर रन करता है। जरुरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।

पावर के लिए फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला अपर्चर एफ/ 1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। Samsung Galaxy A70s में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / दीवाली से पहले Samsung का पहला 64MP कैमरे वाला Galaxy A70s भारत में लॉन्च, कल होगी सेल, जानिए ऑफर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.