मोबाइल

Samsung Galaxy A70 के लिए Android 10 Update जारी, जानें खासियत

Samsung Galaxy A70 के लिए Android 10 update जारी
नए अपडेट का फर्मवेयर वर्जन A705FNXXU5BTB9
यूक्रेन यूजर्स को Android 10 अपडेट मिलना शुरू

Feb 22, 2020 / 11:45 am

Pratima Tripathi

Samsung Galaxy A70 receives Android 10 update

नई दिल्ली: सैमसंग ने Samsung Galaxy A70 के लिए 10 Android 10 पर आधारित OneUI 2.0 Update जारी कर दिया गया है। फिलहाल ये अपडेट यूक्रेन यूजर्स के लिए जारी किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द भी भारतीय यूजर्स को भी इसका अपडेट मिलने लगेगा। इस अपडेट में लेटेस्ट फरवरी 2020 एंड्रॉयड सुरक्षा पैच भी दिया गया है। इस नए अपडेट का फर्मवेयर वर्जन A705FNXXU5BTB9 है और साइज 2060 एमबी है। यह अपडेट ओवर-द-एयर (OTA) तरीके से जारी किया गया है

स्पेसिफिकेशन्स व कीमत

इस हैंडसेट को ग्राहक ई-कॉमर्स और सैमसंग के ऑनलाइन साइट से खरीद सकते हैं। Galaxy A70 को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है और भारत में इसकी कीमत 22,480 रुपये रखी गयी है। इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच की फुल HD प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2400) पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसके स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। ग्राहकों को फोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें

खुशखबरी: महज 5 रुपये में मिलेगा Netflix के किसी भी प्लान का एक महीने का सब्सक्रिप्शन

Samsung Galaxy A70 में स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर CPU प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Galaxy A70 में फोटोग्राफी के लिए बैक में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 32 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth, Wi-Fi, VoLTE व 4G LTE और GPS जैसे बेहतरी फीचर्स दिए गए हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Samsung Galaxy A70 के लिए Android 10 Update जारी, जानें खासियत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.