मोबाइल

Samsung Galaxy A30 और Galaxy A50 लॉन्च, जानिए फीचर्स

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2019
Samsung ने Galaxy A30 और Galaxy A50 किया लॉन्च
28 फरवरी को भारत में हो सकता है पेश

Feb 26, 2019 / 02:40 pm

Pratima Tripathi

Samsung Galaxy A30 और Galaxy A50 लॉन्च, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली: Samsung ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2019 में अपने दो स्मार्टफोन Samsung Galaxy A30 और Samsung Galaxy A50 को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों हैंडसेट को भारत में 28 फरवरी को मुंबई में पेश किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने इन दोनों फोन को भारत में लॉन्च करने वाली है इसकी कोई अधिकारी जानकारी नहीं है।
सबसे पहले Samsung Galaxy A50 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। कंपनी ने फोन को 4GBरैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज और 6GBरैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है। जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं।
Galaxy A50 में फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। पहला कैमरा एफ/ 1.7 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल और तीसरा एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें

Jio GigaFiber सर्विस मार्च से शुरू, फ्री में मिलेगा सेट-टॉप बॉक्स

Samsung Galaxy A30 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। कंपनी ने फोन को 3GB रैम व 32GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला 16 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए हैंडसेट में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ऑक्टाकोर प्रोसेसर भी दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Samsung Galaxy A30 और Galaxy A50 लॉन्च, जानिए फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.