मोबाइल

5000mAH बैटरी से लैस होगा Samsung Galaxy A21S, स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

Samsung Galaxy A21s के स्पेसिफिकेशन्स लीक
5000mah बैटरी से लैस होगा स्मार्टफोन
48 मेगापिक्सल का मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

Apr 27, 2020 / 02:39 pm

Pratima Tripathi

Samsung A21S Specifications, Price Leaked

नई दिल्ली। सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज जल्द ही नया स्मार्टफोन Galaxy A21s लॉन्च होने जा रहा है। ये फोन साल 2019 में लॉन्च हुए Galaxy A21 का अपग्रेड वर्जन है। वहीं लॉन्चिंग से पहले Galaxy A21s के स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हुए हैं। गए हैं।

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy A21s स्मार्टफोन में 6.55 इंच एचडी+ डिस्प्ले दिया जाएगा। वहीं इस स्क्रिन थोड़ी बड़ी दी जाएगी और रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है, जिसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल लेंस के साथ आएगा। इसके अलावा हैंडसेट को 3 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा और फोन एसडी कार्ड को भी सपोर्ट करेगा।

फोन से WhatsApp Uninstall करने की अपील, जानें आखिर क्या है वजह

पावर के लिए Galaxy A21s में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। फोन में FS scanner, Micro USB, NFC, Dual SIM, 3.5mm jack और BT 5.0 जैसे फीचर्स मिलेंगे। ग्राहक स्मार्टफोन को Black, Blue और White कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे। फिलहाल लॉन्चिंग डेट का कोई खुलासा नहीं किया गया है।

Samsung Galaxy A21 specifications

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी+ इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है। स्पीड के लिए माना जा रहा है कि कंपनी ने इसमें मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। वहीं फोन एंड्रॉयड 10 पर रन करता है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर बैक में दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 5000mAH बैटरी से लैस होगा Samsung Galaxy A21S, स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.