मोबाइल

अगले हफ्ते Samsung Galaxy A10s होगा लॉन्च, कीमत व फीचर्स का हुआ खुलासा

Samsung Galaxy A10s जल्द होगा लॉन्च
फोन मे पावर के लिए मिलेगी 4,000 एमएएच की दमदार बैटरी
8,000 रुपये से कम कीमत में हैंडसेट को किया जाएगा पेश

Jul 25, 2019 / 01:28 pm

Pratima Tripathi

अगले हफ्ते Samsung Galaxy A10s होगा लॉन्च, कीमत व फीचर्स का हुआ खुलासा

नई दिल्ली: Samsung Galaxy A10 मॉडल का अपग्रेड वर्जन Galaxy A10s अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि Samsung Galaxy A10s को भारतीय बाजार में 7990 रुपये की कीमत में उतारा जाएगा। डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच दिया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी फोन को 2GB रैम वेरिएंट के साथ पेश कर सकती है।

Samsung Galaxy A10s में 6.2 इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है और इसमें मीडियाटेक पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है।वहीं फोन को 2GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ उतारा जाएगा। हालांकि यूजर्स को इस डिवाइस में कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलेगा। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें

कहीं आप के भी स्मार्टफोन में Reliance Jio का फर्जी ऐप तो नहीं डाउनलोड, ऐसे करें पता

सैमसंग गैलेक्सी ए10 में 6.2-इंच का सुपर एमोलेड डिसप्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1,520 पिक्सल है। फोन में 3,400mAh की दमदार बैटरी दी गयी है और फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में Exynos 7884 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसका पूरा वजन 168 ग्राम है। फोन डुअल नैनो सिम और एक एसडी कार्ड को स्पोर्ट करता है। अन्य कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में Micro USB, GPS, 3.5mm हैडफोन जैक, वाईफाई और Bluetooth जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / अगले हफ्ते Samsung Galaxy A10s होगा लॉन्च, कीमत व फीचर्स का हुआ खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.