Samsung Galaxy A10s में 6.2 इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है और इसमें मीडियाटेक पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है।वहीं फोन को 2GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ उतारा जाएगा। हालांकि यूजर्स को इस डिवाइस में कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलेगा। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।
कहीं आप के भी स्मार्टफोन में Reliance Jio का फर्जी ऐप तो नहीं डाउनलोड, ऐसे करें पता
सैमसंग गैलेक्सी ए10 में 6.2-इंच का सुपर एमोलेड डिसप्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1,520 पिक्सल है। फोन में 3,400mAh की दमदार बैटरी दी गयी है और फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में Exynos 7884 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसका पूरा वजन 168 ग्राम है। फोन डुअल नैनो सिम और एक एसडी कार्ड को स्पोर्ट करता है। अन्य कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में Micro USB, GPS, 3.5mm हैडफोन जैक, वाईफाई और Bluetooth जैसे फीचर्स दिए गए हैं।