Samsung Galaxy A सीरीज के फोन्स के लिए कंपनी ने अपने साइट एक पेज बनाया है। जहां चार स्मार्टफोन्स की तस्वीर को देखा जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी इन फोन्स के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारी नहीं दी है। लेकिन साइट पर लिस्ट की गई तस्वीर से यह जानकारी मिलती है कि इस सीरीज का पहला फोन 1 रियर कैमरा, दूसरा 2 रियर कैमरा और तीसरा 3 रियर कैमरे वाला होगा। वहीं, चोथे फोन के साइड व्यू को लिस्ट किया गया है। इस सीरीज के फोन्स नॉच डिस्प्ले वाले होंगे। लिस्ट की गई जानकारी के अनुसार ये फोन्स बेहतर स्लो मोशन वाले होंगे। इसके अलावा Galaxy A सीरीज के फोन्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे।
कंपनी के इन स्मार्टफोन्स को Samsung Galaxy A10 , galaxy a30 औरGalaxy A50 के नाम से लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट की माने तो कंपनी के इस सीरीज में दो स्मार्टफोन बजट रेंज वाले होंगे। वहीं, Galaxy A50 0 तीन रियर कैमरे और इनफिनिटी-यू डिस्प्ले वाला प्रीमियम स्मार्टफोन होगा। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ट्रिपल रियर कैमरा और 25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। कंपनी Galaxy A के इन स्मार्टफोन्स को 28 फरवरी तक भारत में लॉन्च कर सकती है।