Samsung Galaxy A7: सेल के दौरान सैमसंग के इस स्मार्टफोन को 18,910 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इसे 629 रुपये शुरुआती महीने की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है और फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है। हैंडसेट में 6 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2280 पिक्सल)दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। इसमें ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। तीन रियर कैमरे के साथ इस हैनसेट को पेश किया गया है। इसमें पहला कैमरा अपर्चर एफ/1.7 के साथ 24 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल और तीसरा एफ/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो के लिए एफ/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy A9: इस स्मार्टफोन की वास्तविक कीमत 39,000 रुपये है। लेकिन इसे छूट के साथ 33,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर 14,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। ग्राहक इस हैंडसेट को 11,129 रुपये शुरुआती महीने की ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) इनफिनिटी डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन में इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है, जिसे जरूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। इसके बैक में चार कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा एफ/1.7 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/2.4 अपर्चर से लैस 10 मेगापिक्सल तीसरा एफ/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल और चौथा एफ/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के दीवानों के लिए Samsung Galaxy A9 (2018) में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।