मोबाइल

आधे से भी कम कीमत पर मिल रहे हैं Samsung और Vivo के स्मार्टफोन्स, यहां से करें खरीदारी

12 जून से 14 जून तक चलने वाले इन दोनों ही सेल पर कई ऑफर्स भी दिए जाएंगे।

Jun 12, 2018 / 04:37 pm

Vineeta Vashisth

आधे से भी कम कीमत पर मिल रहे हैं Samsung और Vivo के स्मार्टफोन्स, यहां से करें खरीदारी

नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट और अमेेजन दोनों ही ई-कॉमर्स साइट पर कार्निवल चल रहा है। जहां फ्लिपकार्ट पर सैमसंग के स्मार्टफोन्स, हेडफोन्स और स्पिकर्स पर डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है। वहीं, अमेजन इंडिया पर भी वीवो के स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। 12 जून से 14 जून तक चलने वाले इन दोनों ही सेल पर कई ऑफर्स भी दिए जाएंगे।
फ्लिपकार्ट पर ऑफर्स
फ्लिपकार्ट पर चल रहे सैमसंग कार्निवल पर Galaxy सिरिज़ के कई हैंडसेट्स शामिल हैं। इनमें Galaxy S8, Galaxy S8+, Galaxy On Nxt, Galaxy On Max, Galaxy On5 और Galaxy J3 Pro स्मार्टफोन्स हैं। इसके साथ ही एचडीएफसी क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।
Galaxy S8 स्मार्टफोन पर 12,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसे 37,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, Galaxy S8+ पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसे 43,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही Galaxy On Nxt के 64 जीबी वैरिएंट वाले हैंडसेट को 17,900 रुपये के बजाय 10,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।
सैमसंग के स्मार्टफोन्स के अलावा 32 इंच का सैमसंग 32J4003 फ्लैट एचडी टीवी 16,999 रुपये में ग्राहक खरीद सकते हैं। साथ ही सैमसंग हैडफोन्स और स्पीकर्स पर 50% का डिस्काउंट मिल रहा है।

यह भी पढ़े: Redmi Y2 की सेल हुई शुरू, खरीदने से पहले यहां जानें कैसा है ये स्मार्टफोन
अमेजन इंडिया पर ऑफर्स
Vivo V9 Plus को 22,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 4,000 रुपये के अलावा एक्सचेंज ऑफर समेत नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी मिल रहा है। Vivo Y83 स्मार्टफोन को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 14,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। वहीं, Y71 के 3 जीबी मॉडल को 1,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
अमेजन के इस सेल के दौरान सिटी बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10% का कैशबैक मिलेगा। बता दें यह ऑफर केवल प्राइम यूजर्स के लिए ही है। साथ ही बजाज फिनसर्व का इस्तेमाल करने पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जाएगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / आधे से भी कम कीमत पर मिल रहे हैं Samsung और Vivo के स्मार्टफोन्स, यहां से करें खरीदारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.