नई दिल्ली। वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलायंस रिटेल ने अपने दो लाइफ सीरीज स्मार्टफोन्स के स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अपने लाइफ फ्लैम1 तथा विंड6 के स्पेशल एडिशन लेकर आई जो विशेषतौर पर युवाओं पसंद को देखते हुए लाए गए हैं। कंपनी ने इन्हें 6399 रूपए एवं 7099 रूपए की कीमत उतारा है। यहां मिलेंगे कंपनी ने कहा कि वेलेंटाइन-डे के दिन ये स्पेशल स्मार्टफोन्स मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, चेन्नई, कोलकाता, इंदौर, लखनऊ, जयपुर, कोच्चि एवं नागपुर में लांच किया जाएगा। ये है खास बात रिलायंस फ्लैम 1 और विंड स्मार्टफोन्स में वेलेंटाइन डे के मौके पर स्पेशल फीचर के तौर पर इनके पिछले हिस्से में लव यू फॉरएवर संदेश लिखा हुआ होगा। BSNL का वेलेंटाइन डे ऑफर, सस्ता इंटरनेट और मैसेज पैक किए जारी ये हैं खास फीचर्स इन दोनों ही फोन्स के स्पेशल एडिशंस में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट एवं रियर कैमरा है। इनमें कंटीन्यूअस ऑटो फोकस, ब्यूटी मोड्स, क्रिएटिव फिल्टर्स, पैनोरमा शॉट, रेड आई डिटेक्शन, स्माइल-गेज-भब्लक डिटेक्शन जैसे फीचरों समेत सी-मॉस सेंसर एवं 6-एक्स डिजिटल जूम दिया गया है। ये भी है ऑफर कंपनी इसके अलावा चुनिंदा कूपन भी दे रही है जो जियो मनी एप पर डिजिटली भेजा जाएगा तथा अगले छह महीने तक मान्य होगा। इसे मेनलैंड चाइना, हार्डरॉक कैफे, कैलिफोर्निया पिज्जा किचेन, कैफे कॉफी डे, उबर, यात्रा, मंत्रा, स्नैपडील, फन्र्स एंड पीटल्स एवं लुक तंत्रा जैसे विविध स्टोरों पर भुनाया जा सकेगा।