मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जियो ने ई-स्पोर्ट्स डिवीजन के इंडिया हेड के लिए अनुराग खुराना को हायर कर लिया है। इसकी जानकारी अनुराग खुराना की Linkedin प्रोफाइल से मिली है। जहां उन्होंने esports हेड रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड लिखा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जियो ई-स्पोर्ट्स की दुनिया में एंट्री मारने की तैयारी कर रहा है। हालांकि कंपनी के अधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।
बता दें कि अनुराग खुराना पैराडॉक्स स्टूडियोज का हिस्सा रह चुके हैं और उन्होंने बैटलडस्ट (BattleDust) पर काम किया है। BattleDust भारत में पीसी गेम की पहली चैंपियनशिप थी। इसके अलावा उन्होंने Guitar Hero को डेवलप करने के लिए RedOctane के साथ भी काम किया है। गौरतलब है कि भारत में ई-स्पोर्ट्स को लेकर काफी दीवानगी देखने को मिलती है। हालांकि जियो अपने हर कदम को सोच समझ कर उठाना पसंद करती है ऐसे में ई-स्पोर्ट्स की दुनिया में प्रवेश करना स्ट्रैटिजक हो सकता है। इतना ही नहीं यह कंपनी के ब्रॉडबैंड बिजनेस से मिलता है। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि रिलायंस जियो कैसे यूजर्स को साधकर ई-स्पोर्ट्स की दुनिया में अपना कब्ज़ा जमाती है।