मोबाइल

24 अप्रैल को Redmi Y3 होगा लॉन्च, 32MP का मिलेगा सेल्फी कैमरा

Redmi Y3 इस महीने होगा लॉन्च
अमेजन पर देख सकेंगे लाइव इवेंट
32 मेगापिक्सल का मिलेगा फ्रंट कैमरा

Apr 15, 2019 / 12:11 pm

Pratima Tripathi

24 अप्रैल को Redmi Y3 होगा लॉन्च, 32MP का मिलेगा सेल्फी कैमरा

नई दिल्ली: शाओमी Redmi Y सीरीज के नए स्मार्टफोन Redmi Y3 को 24 अप्रैल को लॉन्च करने जा रहा है। इसकी जानकारी अमेजन पर बनाए गए नए पेज और शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ट्विट से मिली है जहां 32 मेगापिक्सल कैमरे का जिक्र किया गया है। हालांकि यहां Redmi Y3 के नाम का जिक्र नहीं किया गया है।लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी Redmi Y3 को लॉन्च करेगी।
 

https://twitter.com/hashtag/32MP?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
Redmi Y3 के स्पेसिफिकेशन

बता दें कि इससे पहले शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट करके ये हिंट दे दिया था कि इस हैंडसेट का फ्रंट कैमरा बेहद खास होगा। वहीं Redmi Y3 के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल सेंसर और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है। मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi Y3 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है औ फोन एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI पर रन करेगा। इसके अलावा इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। वही पावर के लिए Redmi Y3 में redmi y2 से बड़ी बैटरी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

Nokia 7.1 के दाम में 2,000 रुपये की कटौती, नई कीमत में यहां से खरीदें

Redmi Y2 के स्पेसिफिकेशन

इस हैंडसेट में 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है। ग्राहक जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा भी सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है और बैक में 12 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3000mAh की बैटरी दी गयी है। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 24 अप्रैल को Redmi Y3 होगा लॉन्च, 32MP का मिलेगा सेल्फी कैमरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.