मोबाइल

Xiaomi का पहला 64MP कैमरे वाला स्मार्टफोन Redmi Note 8 Pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

Redmi Note 8 Pro भारत में लॉन्च
फोन में 64MP क्वाड कैमरा सेटअप
MediaTek Helio G90T प्रोसेसर का इस्तेमाल

Oct 16, 2019 / 02:29 pm

Pratima Tripathi

नई दिल्ली: शाओमी ने आखिरकार भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 8 Pro लॉन्च कर दिया है। फोन की बिक्री 21 अक्टूबर से शुरू होगी। अगर ग्राहक फोन को खरीदना चाहते हैं तो अमेजन इंडिया और एमआई स्टोर से दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने Redmi Note 8 भी भारत में पेश किया है।

Redmi Note 8 Pro Price

रेडमी नोट 8 प्रो के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये रखी गयी है। Redmi Note 8 के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गयी है।

यह भी पढ़ें

20 नवंबर को Realme X2 Pro भारत में होगा लॉन्च, 30 मिनट में 80 फीसदी होगा चार्ज

Redmi Note 8 Pro Specifications

इसमें 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर का इस्तेमाल है और एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 पर काम करता है। फोन में 8 जीबी रैम है और कूलिंग के लिए लिक्विड कूलिंग सपोर्ट मिलेगा। इस फोन को खास करके गेंम खेलने के लिए तैयार किया गया है।

Redmi Note 8 Pro Camera

ये कंपनी का पहला 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला हैंडसेट है। इसके रियर में चार रियर कैमरे हैं जिनमें पहला 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा व चौथा 2-2 मेगापिक्सल वाले कैमरे हैं। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4500mAh की बैटरी दी गयी है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। ऑडियो के लिए 3.5एमएम का हेडफोन जैक और रिमोट के लिए IR ब्लास्टर का भी सपोर्ट है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Xiaomi का पहला 64MP कैमरे वाला स्मार्टफोन Redmi Note 8 Pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.