कीमत
स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं। इन दोनों हैंडसेट की कीमत 10,999 रुपये और 12,999 रुपये रखी गयी है। ग्राहक फोन को ऑनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सेफायर ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 7S में 6.3 इंच का फुल एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एलटीपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन एंड्रॉयड ओरियो पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर काम करता है और इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और 2.5 डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। फोन दो सिम को सपोर्ट करता है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 7S के रियर में दो कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला लईडी फ्लैश व एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगाापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी
पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4 सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, 4 जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे दमदार फीचर्स दिए गये हैं।