मोबाइल

Redmi Note 7S की कल दोपहर 12 बजे पहली फ्लैश सेल, जानिए कीमत

Redmi Note 7S की कल सेल
Flipkart और Mi.com से खरीद सकते हैं फोन
फोन में 48 मेगाापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद

May 22, 2019 / 01:18 pm

Pratima Tripathi

Redmi Note 7S की कल दोपहर 12 बजे पहली फ्लैश सेल, जानिए कीमत

नई दिल्ली: Xiaomi के नए स्मार्टफोन Redmi Note 7S को कल यानी 23 मई को पहली बार सेल के लिए लगाया जा रहा है। इस फोन को ग्राहक Flipkart , Mi.com और मी होम स्टोर्स से दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल के दौरान खरीद सकते हैं। इसमें 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं। इन दोनों हैंडसेट की कीमत 10,999 रुपये और 12,999 रुपये रखी गयी है। ग्राहक फोन को ऑनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सेफायर ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें

8,990 रुपये में 4000mah बैटरी के साथ Nokia का नया स्मार्टफोन लॉन्च, 23 मई को पहली सेल

Redmi Note 7S के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एलटीपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन एंड्रॉयड ओरियो पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर काम करता है और इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और 2.5 डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। फोन दो सिम को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें- आपके हाथ के पंजे जीतना है ये AC, नहीं लगती बिजली, पावर बैंक से कर सकते हैं चार्ज

फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 7S के रियर में दो कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला लईडी फ्लैश व एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगाापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4 सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, 4 जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे दमदार फीचर्स दिए गये हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Redmi Note 7S की कल दोपहर 12 बजे पहली फ्लैश सेल, जानिए कीमत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.