मोबाइल

Redmi Note 7 के लिए करना पड़ेगा इंतजार, 12 फरवरी को नहीं इस दिन होगा लॉन्च

Xiaomi Redmi Note 7 को अब 12 फरवरी को लॉन्च नहीं किया जाएगा। इससे पहले खबर आ रही थी कि इस फोन को कंपनी 12 फरवरी को लॉन्च कर सकती है।

Feb 02, 2019 / 12:59 pm

Pratima Tripathi

Redmi Note 7 के लिए थोड़ा करना पड़ेगा इतजार, 12 फरवरी को नहीं इस दिन होगा लॉन्च

नई दिल्ली: Xiaomi redmi note 7 को अब 12 फरवरी को लॉन्च नहीं किया जाएगा। इससे पहले खबर आ रही थी कि इस फोन को कंपनी 12 फरवरी को लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी की तरफ से लॉन्चिंग तारीख का कोई ऐलान नहीं किया गया था। लेकिन माना जा रहा है कि इस महीने इसे पेश कर दिया जाएगा। इस फोन की खासियत है कि बेहद ही कम बजट में यह आपको 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 दिन तक चलने वाला बैटरी बैकअप भी दे रहा है। इस फोन को जनवरी में चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इसके अवाला कंपनी Redmi Note 7 Pro को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।माना जा रहा है कि इस महीने इसे लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

लाइफटाइम वैधता के साथ Airtel ने 2 प्लान किए लॉन्च, नहीं बंद होगी इनकमिंग कॉल

Redmi Note 7 के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। चीन में Redmi Note 7 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत 999 युआन (10,999 रुपये) और 4GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 1,199 युआन (12,400 रुपये )रखी गयी है, जबकि 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 1,399 युआन (14,500 रुपये)रखी गयी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इस फोन की कीमत 9,999 रुपये से लेकर 14,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें

Jio को धूल चटाएगा Vodafone का सबसे सस्ता पैक, 180 दिनों की वैधता वाला नया प्लान लॉन्च

Redmi Note 7 में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी डेढ़ दिन चलती है। इतना ही नहीं फोन में Type-C USB चार्जिंग ऑप्शन भी दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपॉर्ट करता है। इसमें हेडफोन जैक फीचर भी दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Redmi Note 7 के लिए करना पड़ेगा इंतजार, 12 फरवरी को नहीं इस दिन होगा लॉन्च

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.