मोबाइल

Redmi Note 7 Pro को आज से 30 जून तक कभी भी खरीदने का मौका, जानें ऑफर्स

Redmi Note 7 Pro को Flipkart से खरीदा जा सकता है
Airtel के यूजर्स को मिल रहा कॉलिंग और डाटा का फायदा
ये स्मार्टफोन 48MP कैमरा और 4000mAh बैटरी से है लैस

Jun 28, 2019 / 11:13 am

Vishal Upadhayay

Redmi Note 7 Pro को आज से 30 जून तक कभी भी खरीदने का मौका, जानें ऑफर्स

नई दिल्ली: Redmi Note 7 Pro को अभी तक फ्लैश सेल के जरिए ही बेचा जा रहा था। ऐसे में अगर आप फोन खरीदने से चुक गए हैं तो कोई बात नहीं। क्योंकि कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत Redmi Note 7 Pro के टॉप वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज को 28 जून यानी आज से 30 जून तक सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इन तीन दिनों के अंदर ग्राहक इस हैंडसेट को कभी भी खरीद सकेंगे। ग्राहक फोन को आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) और कंपनी की साइट से खरीद सकते हैं।

Redmi Note 7 Pro कीमत और ऑफर्स

Redmi Note 7 Pro दो वेरिएंट के साथ आता है। इसके 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। इसके साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो अगर स्मार्टफोन की खरीदारी के दौरान आप एक्सिस ( Axis ) बैंक के बज क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5% का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा एयरटेल ( Airtel ) यूजर्स1120 जीबी 4G डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी उठा सकते हैं। साथ ही फोन को ईएमआई और 15,500 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के तहत भी खरीदा जा सकता है। ये स्मार्टफोन नेपच्यून ब्लैक, स्पेस ब्लैक और न्यूबेला रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Redmi Note 7 Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Redmi Note 7 Pro में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है और ये एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में दो कैमरा दिया गया है। पहला Sony MIX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Redmi Note 7 Pro को आज से 30 जून तक कभी भी खरीदने का मौका, जानें ऑफर्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.