मोबाइल

Redmi Note 7 Pro और Redmi Note 7 आज होंगे बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें ऑफर्स

आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Redmi Note 7 Pro
Redmi Note 7 Pro में 48MP का रियर कैमरा दिया गया है
आज की सेल में ग्राहक उठा सकते हैं कई ऑफर्स का फायदा

Mar 13, 2019 / 10:44 am

Vishal Upadhayay

Redmi Note 7 Pro और Redmi Note 7 आज होंगे बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें ऑफर्स

नई दिल्ली: Xiaomi के नए स्मार्टफोन redmi note 7 Pro को आज ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इस फोन की खासियत यह है कि इसके रियर में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन को ग्राहक ब्लैक, रेड और ब्लू कलर में खरीद सकते हैं। वहीं, Redmi Note 7 को भी आज दूसरी बार सेल के लिए उपलब्घ कराया जा रहा है। बता दें इससे पहले की सेल में Redmi Note 7 के 2 लाख से ज्यादा यूनिट कुछ ही मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गए थे।
Redmi Note 7 और Note 7 Pro कीमत और ऑफर्स

भारत में Redmi note 7 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये और 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं, Redmi Note 7 Pro के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। अगले सेल के दौरान इन दोनों स्मार्टफोन की खरीदारी पर रिलायंस जियो और भारती एयरटेल की तरफ से ऑफर भी पेश किए जाएंगे।
Redmi Note 7 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस हैंडसेट में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में पावर के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 2 दिन चलती है। फोन क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपॉर्ट करता है। इसमें हेडफोन जैक फीचर भी दिया गया है। Redmi Note 7 के रियर में दो कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Redmi Note 7 Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5.9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 5 गोरिल्ला ग्लास का बैक व फ्रंट में इस्तेमाल किया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में दो कैमरा दिया गया है। पहला Sony MIX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 4000Mah की बैटरी दी गयी है। एक बार चार्ज करने पर फोन की बैटरी 2 दिन का पावर बैकअप देगी।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Redmi Note 7 Pro और Redmi Note 7 आज होंगे बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें ऑफर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.