मोबाइल

महंगे से महंगे DSLR कैमरा को मात देगा मात्र 10,000 रुपये वाला ये शानदार स्मार्टफोन

Redmi Note 7 कि मजबूती को लेकर कई वीडियो शेयर किए जा चुके हैं। इस स्मार्टफोन की ख़ासियत इसका 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।

Jan 27, 2019 / 01:37 pm

Vishal Upadhayay

महंगे से महंगे DSLR कैमरा को मात देगा मात्र 10,000 रुपये वाला ये शानदार स्मार्टफोन

नई दिल्ली: भारत में लॉन्च होने से पहले ही redmi note 7 काफी लोकप्रीय हो चुका है। इसकी वजह इसमें शामिल 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इस स्मार्टफोन को अभी चीन में लॉन्च किया गया है जहां इसकी ताबड़तोड़ बिक्री भी हो रही है। वहीं, कंपनी इसे भारत में जल्द ही पेश करने वाली है। कंपनी के इस फोन कि मजबूती को लेकर कई वीडियो भी शेयर किए गए हैं। हाल ही में कंपनी के को-फाउंडर लिन बिन ने 10 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में Redmi Note 7 से अखरोट पर वार करने से अखरोट पूरी तरह से फूट जाता है लेकिन स्मार्टफोन को कुछ नहीं होता है। अब एक और वीडियो को शेयर किया गया है जिसमें Note 7 के स्क्रीन के उपर कीवी, केला और ,सेब काटा गया लेकिन गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट फोन के डिस्प्ले को कुछ नहीं हुआ।
Redmi Note 7 कीमत

इस स्मार्टफोन के पहले और दूसरे सेल में ही कंपनी ने 11,00,00 यूनिट्स बेच दिए हैं। हालांकि, इसकी बिक्री अभी सिर्फ चीन के मार्केट में हो रही है। उम्मीद है कि कंपनी इस डिवाइस को बहुत जल्द ही भारतीय मार्केट में भी पेश करेगी। के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत 999 युआन और 4GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 1,199 युआन (12,400 रुपये )रखी गयी है, जबकि 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 1,399 युआन (14,500 रुपये)है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से 14,000 रुपये के बीच हो सकती है।
Redmi Note 7 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Redmi Note 7 में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी डेढ़ दिन चलती है। इतना ही नहीं फोन में Type-C USB चार्जिंग ऑप्शन भी दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपॉर्ट करता है। इसमें हेडफोन जैक फीचर भी दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा एफ/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / महंगे से महंगे DSLR कैमरा को मात देगा मात्र 10,000 रुपये वाला ये शानदार स्मार्टफोन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.