Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro+ 5G की कीमत :
रेडमी नोट 11 प्रो के 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है, जबकि इस फोन के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इस फोन की बिक्री 23 मार्च से शुरू होगी। वहीं, अब नोट 11 प्रो प्लस की बात करें तो 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये और 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये रखी है। इसके टॉप मॉडल यानी 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 24,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस हैंडसेट की सेल 15 मार्च से शुरू होगी।
Redmi Note 11 Pro की स्पेसिफिकेशन :
कंपनी ने रेडमी नोट 11 प्रो स्मार्टफोन में डुअल-सिम स्लॉट दिया है। यह फोन एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस डिवाइस में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। इसमें मीडियाटेक हेलियो जी96 चिपसेट और 8 जीबी की रैम मिलेगी।
रेडमी नोट 11 प्रो स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 108 मेगापिक्सल का सैमसंग एचएम2 मेन लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
रेडमी नोट 11 प्रो स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी से लैस है। इसकी बैटरी 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Redmi Note 11 Pro+ के फीचर्स :
रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 5जी स्मार्टफोन है। इसमें डुअल-सिम स्लॉट है। इसमें 6.67 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दी गई है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 बेस्ड एमआईयूआी 13 स्कीन पर काम करता है।
रेडमी नोट 11 प्रो प्लस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसका मेन लेंस 108 मेगापिक्सल का है। जबकि इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
ये भी पढ़ें : Apple iPhone SE 5G लॉन्च, A15 बायोनिक चिपसेट के साथ मिलेगा शानदार कैमरा, जानिए कीमत
कंपनी ने रेडमी नोट 11 प्रो प्लस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी है, जिसे 67 वॉट फास्ट चार्जिंग से चार्ज किया जा सकता है। इस डिवाइस में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।