मोबाइल

Redmi K20 को एंड्रॉयड 10 मिलना शुरू, जानिए इसकी खासियत

Redmi K20 को एंड्रॉयड 10 अपडेट मिलना शुरू
ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल
19,999 रुपये है फोन की शुरूआती कीमत

Dec 26, 2019 / 11:19 am

Pratima Tripathi

Redmi K20 Redmi K20 Pro Now on Sale via Amazon

नई दिल्ली: Redmi K20 को एंड्रॉयड 10 का MIUI 11 अपडेट मिलना शुरू हो गया है, फिलहाल ये अपडेट चीन के यूजर्स के लिए जारी किया गया है, लेकिन कंपनी इसे जल्द ही बाकी बाजारों के लिए रोल ऑउट करेगी। अगर आप को अभी तक अपडेट का कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है तो इसके लिए आपको सेटिंग > अबाउट फोन > सिस्टम अपडेट में जाना होगा। अगर अपडेट मौजूद हो तो आप इसे डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हैं। बता दें कि फोन में बैटरी पर्याप्त हो और बेहतर होगा कि आप इसके लिए WiFi का इस्तेमाल करें।

Redmi K20 स्पेसिफिकेशन्स

Redmi K20 के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत क्रमश: 19,999 रुपये और 22,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Redmi K20 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए तीन AI रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला अपर्चर एफ/1.75 के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 586 सेंसर, दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन का वजन 191 ग्राम है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में wifi 802.11AC, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, GPS, 3.5mm हैडफोन जैक और NFC सपोर्ट दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Redmi K20 को एंड्रॉयड 10 मिलना शुरू, जानिए इसकी खासियत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.