मोबाइल

जुलाई में Redmi K20 सीरीज के साथ भारत में Redmi 7A होगा लॉन्च

Redmi K20 और K20 Pro अगले महीने होगा लॉन्च
दोनों ही स्मार्टफोन में मिलेगा पॉप-अप सेल्फी कैमरा
Redmi 7A स्मार्टफोन भी किया जाएगा पेश

Jun 27, 2019 / 05:43 pm

Pratima Tripathi

जुलाई में Redmi K20 सीरीज के साथ भारत में Redmi 7A होगा लॉन्च

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi अगले महीने भारत में Redmi K20 और K20 Pro को लॉन्च करने जा रहा है। Redmi K20 सीरीज की लॉन्चिंग की जानकारी शाओमी इंडिया हेड मनु जैन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके कन्फर्म की है। हालांकि डेट का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी 15 से 17 जुलाई के बीच इस फोन को उतार सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी इन हैंडसेट के साथ Redmi 7A स्मार्टफोन को भी पेश कर रही है।

दरअसल 15 जुलाई 2014 को शाओमी ने भारतीय बाजार में कदम रखा था और इस साल 15 जुलाई को शाओमी के पांच साल पूरे हो जाएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी भारतीय बाजार में अपने पांच नए गैजेट्स पेश कर सकती है। इसमें Redmi K20, K20 Pro, Redmi 7A, हेडफोन्स, वायरलेस इयरफोन्स, फास्ट चार्जर और एलईडी लैंप्स समेत कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जा सकते हैं।

https://twitter.com/hashtag/RedmiK20Pro?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Redmi K20 Pro

इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें 2.85 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन को 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा जा सकता है।

यह भी पढ़ें

Realme 3 का नया कलर वेरिएंट जल्द भारत में होगा लॉन्च, जानिए कीमत

फोटोग्राफी के लिए बैक में तीन रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला अपर्चर एफ/1.75 के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर, दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन का वजन 191 ग्राम है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में wifi 802.11AC, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, GPS और NFC सपोर्ट दिया गया है।

Redmi K20

इस हैंडसेट में Redmi K20 Pro जैसे ही फीचर्स है, लेकिन इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन को 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम व 128GB जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा जा सकता है।

 Redmi 7A

Redmi 7A

इसमें 5.45 इंच की एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिज्योलूशन (720×1440 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राहकों को फोन ब्लू और मैट ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Xiaomi यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी दे रही 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एआई फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे बेदतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / जुलाई में Redmi K20 सीरीज के साथ भारत में Redmi 7A होगा लॉन्च

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.