मोबाइल

10,000 से कम कीमत वाला Redmi 9 आज बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें फीचर्स

Redmi 9 स्मार्टफोन की आज पहली सेल
10,000 रुपये से कम है स्मार्टफोन की कीमत
स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर का इस्तेमाल

Aug 31, 2020 / 10:46 am

Pratima Tripathi

Redmi 9 to Go on Sale in India Today for the First Time

नई दिल्ली। Xiaomi के नए स्मार्टफोन Redmi 9 को आज पहली बार सेल के लिए पेश किया जा रहा है। ग्राहक स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। Redmi 9 को 4GB रैम व 64GB स्टोरेज और 4GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 8,999 रुपए और 9,999 रुपए है। स्मार्टफोन स्पोर्टी ऑरेंज, स्काई ब्लू और कार्बन ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Redmi 9 की स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है।

ट्रिपल कैमरे वाले Moto G9 की आज भारत में पहली सेल, जानें कीमत व ऑफर्स

Redmi 9 का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल का सेंसर और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए Redmi 9 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथहै। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गये हैं। स्मार्टफोन का पूरा वजन 196 ग्राम है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 10,000 से कम कीमत वाला Redmi 9 आज बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें फीचर्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.