मोबाइल

अगले हफ्ते Redmi 7A और Vivo Z1 Pro समेत इन 5 Smartphones की होगी सेल

Redmi 7A, Vivo Z1 Pro, LG W10 और LG W30 की सेल
जबरदस्त डिस्काउंट के साथ खरीद सकेंगे हैंडसेट
Smartphones की शुरुआती कीमत 5,999 रुपये

Jul 06, 2019 / 12:24 pm

Pratima Tripathi

अगले हफ्ते Redmi 7A और Vivo Z1 Pro समेत इन Smartphones की होगी सेल

नई दिल्ली: अगले हफ्ते अगर smartphone खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे दमदार स्मार्टफोन की जानकारी देंगे, जिसमें आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ दमदार कैमरा भी मिलेगा। इतना ही नहीं इन हैंडसेट पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है। अगले हफ्ते सेल के लिए Redmi 7A , vivo z1 pro , lg w10 और lg w30 उपलब्ध होंगे।

Redmi 7A स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन की पहले सेल का आयोजन 11 जुलाई को किया गया है। ग्राहक फोन को Flipkart और Mi.com से दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं। बता दें कि जुलाई में इस फोन को 200 रुपये की छूट के साथ बेचा जाएगा।फोन के 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 5,999 रुपये है, लेकिन 200 रुपये की छूट के बाद 5,799 रुपये में हैंडसेट खरीद सकते हैं। वहीं 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गयी है। Redmi 7A में 5.45 इंच की एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिज्योलूशन (720×1440 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें

Mi CC9, Mi CC9e और Mi CC9 Meitu Custom Edition लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

LG W10 और LG W30 स्पेसिफिकेशन

इन दोनों हैंडसेट को 10 जुलाई को दूसरी बार सेल के लिए लगाया जाएगा। LG W10 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये रखी गयी है और LG W30 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है। रिलायंस जियो की तरफ से फोन पर 4,950 रुपये का कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है।

LG W10

इस स्मार्टफोन में 6.19 इंच का एचडी प्लस फुल विजन डिस्प्ले दिया गया है और आस्पेक्ट रेशियो 18.9:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और हैंडसेट एंड्रॉयड पाई पर काम करता है। इसमें डुअल सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में डुअल कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला 13 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है और फोन का पूरा वजन 164 ग्राम है।

LG W30

इस हैंडसेट में .26 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। इसके भी स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 13 मेगापिक्सल, दूसरा 12 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गयी है और फोन का पूरा वजन 172 ग्राम है।

यह भी पढ़ें

90 दिनों की वैधता वाले Airtel के 5 दमदार प्लान्स, हर रोज मिलेगा 2GB डाटा

Vivo Z1 Pro स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.53 इंच फुल HD+ डिस्प्ले है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है। वहीं रियर में 8+16+2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। Vivo Z1 Pro को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है। इनकी कीमत क्रमश: 14,990 रुपये, 16,990 रुपये और 17,990 रुपये रखी गयी है। Flipkart और Vivo.com पर फोन को 11 जुलाई दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल में लगाया जाएगा। ICICI बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से फोन का भुगतान करने पर 750 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

Redmi Note 7 Pro

इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज को 12 जुलाई को फ्लैश सेल में बेचा जाएगा। इसकी कीमत 13,999 रुपये रखी गयी है। इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए 5 गोरिल्ला ग्लास का बैक व फ्रंट में इस्तेमाल किया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में दो कैमरा दिया गया है। पहला Sony MIX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000Mah की बैटरी दी गयी है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / अगले हफ्ते Redmi 7A और Vivo Z1 Pro समेत इन 5 Smartphones की होगी सेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.