मोबाइल

13 सितंबर को Realme XT भारत में होगा लॉन्च, 64 मेगापिक्सल का मिलेगा रियर कैमरा

13 सितंबर को Realme XT होगा लॉन्च
64 मेगापिक्सल का मिलेगा रियर कैमरा
Qualcomm Snapdragon 712 SoC का इस्तेमाल

Sep 05, 2019 / 03:42 pm

Pratima Tripathi

,,

नई दिल्ली: Realme XT स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट का खुलासा हो गया है। कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में 13 सितंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च करेगी। इसमें 4GB रैम व 64GB स्टोरेज, मिड वेरिेएंट 6GB रैम व 64GB स्टोरेज और टॉप मॉडल वेरिएंट को 8GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ उतारा जाएगा। इन तीनों वेरिएंट की कीमत का फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है।
https://twitter.com/hashtag/realmeXT?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Realme XT Specifications

इस स्मार्टफोन में 6.4-इंच की Super AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो डो वाटरड्रॉप नॉच के साथ आएगी। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 712 SoC का इस्तेमाल किया जाएगा और ये Android 9 Pie बेस्ड ColorOS 6 पर रन करता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। फोन को Silver Wing White और Pearl Blue कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा भी सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Teachers’ Day 2019: बेहद कम कीमत में मिल रहा वायरलेस नेकबैंड, अपने टीचर को कर सकते हैं गिफ्ट

Realme XT Camera

फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का है जिसमें Samsung GW1 इमेज सेंसर होगा। इस सेंसर में 48 मेगापिक्सल सेंसर से 38 प्रतिशत ज्यादा पिक्सल होते हैं। दूसरा कैमरा अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल, तीन व चौथा 2 मेगापिक्सल का कैमरा होगा, जो macro lens व depth सेंसर के साथ है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। पावर के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 20W VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 13 सितंबर को Realme XT भारत में होगा लॉन्च, 64 मेगापिक्सल का मिलेगा रियर कैमरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.