Realme X3 SuperZoom Specifications
Realme X3 SuperZoom में 6.6-inch की डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसमें स्पीड के लिए Qualcomm Snapdragon 855+ SoC का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4200mAh की बैटरी दी गयी है जो 30W fast charging सपोर्ट और USB-C port के साथ आता है। Smartphone एंड्रॉयड 10 पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 64-मेगापिक्सल मेन सेंसर, दूसरा 8- मेगापिक्सल का टेली सेंसर, तीसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और चौथा 2-मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 32-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है। Realme X3 SuperZoom के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपये और 12GB रैम व 256GB स्टोरेज की कीमत 32,999 रुपये रखी गयी है।
Jio Glass लॉन्च, स्मार्ट चश्मे से दो लोगों को कर सकते हैं Video Call
Realme X3 Specifications
Realme X3 को भारत में 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है, जिसमें 6GB रैम व 128GB स्टोरेज है। वहीं टॉप वेरिएंट 8GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ है जिसकी कीमत 25,999 रुपये रखी गयी है। फोन Arctic White और Glacier Blue कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।