मोबाइल

Realme X2 और Redmi K20 में जानें कौन है बेस्ट

Realme X2 Vs Redmi K20
ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल

Dec 20, 2019 / 05:20 pm

Pratima Tripathi

Realme X2 Vs Redmi K20

नई दिल्ली: realme x2 की पहली सेल का आयोजन आज भारत में किया गया है। इस स्मार्टफोन की बाजार में सीधी टक्कर Redmi K20 से देखने को मिलेगी। चलिए विस्तार से बताते हैं कि आखिरी इन दोनों हैंडसेट में कितना अंतर है।

कीमत

रियलमी एक्स2 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी मॉडल की कीमत 18,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है।वहीं Redmi K20 को 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत क्रमश: 20,480 रुपये और 20,999 रुपये है।

स्पेसिफिकेशन

रियलमी एक्स2 में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया गया है। फोन नाइम मोड को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। वहीं स्मार्टफोन Redmi K20 में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और

प्रोसेसर

Realme X2 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। फोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6 पर चलता है। Redmi K20 फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

बैटरी

रियलमी एक्स2 में पावर के लिए 4000mAh की बैटरी दी गयी है जो 30वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Redmi K20 में पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दोनों फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा।

कैमरा

Realme X2 में चार रियर कैमरे हैं जिनमें पहला अपर्चर f/1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा दिया गया है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Redmi K20 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला अपर्चर एफ/1.75 के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 586 सेंसर, दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Realme X2 और Redmi K20 में जानें कौन है बेस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.