मोबाइल

Realme X अब ओपन सेल में उपलब्ध, यहां से खरीदने पर मिलेगा जबरदस्त ऑफर

Realme X को ओपन सेल में खरीदने का खास मौका
फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन
ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल

Aug 12, 2019 / 11:01 am

Pratima Tripathi

नई दिल्ली: Realme X स्मार्टफोन को अगर अभी तक खरीदने से चुक गए हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस हैंडसेट को कंपनी ओपन सेल में बेच रही है। ग्राहक स्मार्टफोन को रियलमी के ऑनलाइन साइट से खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं ओपन सेल में रियलमी एक्स के अनियन कलर वेरिएंट को भी बेचा जा रहा है। Realme X के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं Realme X के अनियन वेरिएंट के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है।

स्पेसिफिकेशन

Realme X में 6.53 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर काम करता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए फोन में 3, 765 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें

NTPC ने जारी किए पहली तिमाही के नतीजे, कंपनी को हुआ 2,840 करोड़ का मुनाफा

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला एफ/ 1.7 अपर्चर सेंसर 48 मेगापिक्सल और दूसरा एफ/ 2.4 अपर्चर व डेप्थ सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। अन्य कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डॉल्बी एटमस सपोर्ट, 4जी एलटीई सपोर्ट, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Realme X अब ओपन सेल में उपलब्ध, यहां से खरीदने पर मिलेगा जबरदस्त ऑफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.