मोबाइल

Realme X और Realme 3i स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Realme X और Realme 3i लॉन्च
Flipkart और Realme.com से खरीद सकते हैं फोन
हैंडसेट की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये

Jul 15, 2019 / 03:06 pm

Pratima Tripathi

Realme X और Realme 3i स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: रियलमी ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Realme X और Realme 3i को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की पहली सेल का आयोजन Flipkart और Realme.com पर किया गया है। 18 जुलाई को रात 8 बजे Hate to wait sale का आयोजन किया जाएगा जहां ग्राहक Realme X को खरीद सकते हैं। इसके बाद 24 जुलाई को पहली सेल लगायी जाएगी। इस हैंडसेट के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है। वहीं Realme 3i की पहली सेल का आयोजन 23 जुलाई को दोपहर 12 बजे किया गया है। इसके 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है।

कंपनी ने ऐलान किया है कि अगस्त के मध्य तक स्मार्टफोन के स्पाइडर मैन स्पेशल एडिशन को भी उतारा जाएगा और इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये रखी गयी है। साथ ही कंपनी रियलमी एक्स के गार्लिक और अनियन वेरिएंट को भी पेश करेगी जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ होगा और उसकी कीमत 19,999 रुपये होगी।रियलमी एक्स को पोलर व्हाइट और स्पेस ब्लू कलर में खरीद सकते हैं।

REALME X स्पेसिफिकेशन

Realme X में 6.53 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर काम करता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए फोन में 3, 765 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें

Redmi Note 7 Pro का फ्लैश सेल आज, ग्राहकों को 2,400 का मिलेगा कैशबैक और 1,120GB डाटा फ्री

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला एफ/ 1.7 अपर्चर सेंसर 48 मेगापिक्सल और दूसरा एफ/ 2.4 अपर्चर व डेप्थ सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। अन्य कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डॉल्बी एटमस सपोर्ट, 4जी एलटीई सपोर्ट, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

REALME 3i फीचर्स

इसमें 6.2 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (720×1520 पिक्सल) है और 19:9 आस्पेक्ट रेशियो है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर काम करता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला अपर्चर एफ/ 1.8 के साथ 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मौजूद है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। पावर के लिए 4,230 एमएएच की दमदार बैटरी दी गयी है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Realme X और Realme 3i स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.