इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल HD + edge to edge एमोलेड डिस्प्ले दिया गया हैै। फोन की स्क्रीन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। यह कलर ओएस पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का है और दूसरा डेप्थ सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3765 एमएएच की बैटरी दी गई है।
अगर हैंडसेट के फीचर्स व कीमत की बात करें तो इसके रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा पावर बैंकअप के लिए 4,230 एमएएच की बैटरी दी जाएगी और हीलियो पी60 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा फोन एंड्रॉयड पर काम करेगा और इसे 4 जीबी रैम के साथ उतारा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन की कीमत रियलमी 3 से कम हो सकती है। बता दें कि Realme 3 की शुरूआती कीमत 8,999 रुपये रखी गयी है।