मोबाइल

28 नवंबर को लॉन्च से पहले लीक हुए Realme U1 के स्पेसिफिकेशन्स

लेकिन लॉन्चिंग डेट से पहले ही इस स्मार्टफोन के फीचर्स सबसे सामने आ गए हैं। तो आज जान लीजिए कि इस स्मार्टफोन की खासियत क्या है।

Nov 27, 2018 / 11:55 am

Vineet Singh

28 नवंबर को लॉन्च से पहले लीक हुए Realme U1 के स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली: Realme 28 नवंबर को अपने सेल्फी प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है लेकिन उससे पहले ही इस स्मार्टफोन के फीचर्स सामने आ चुके हैं। यह कंपनी का 5वां स्मार्टफोन होगा। लेकिन लॉन्चिंग डेट से पहले ही इस स्मार्टफोन के फीचर्स सबसे सामने आ गए हैं। तो आज जान लीजिए कि इस स्मार्टफोन की खासियत क्या है।
आपको बता दें कि रियलमी यू1 दुनिया का ऐसा पहला स्मार्टफोन है मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर लगाया गया है। यह स्मार्टफोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को सपोर्ट करता है जो इस स्मार्टफोन को एक अलग ही लेवल पर ले जाता है।
ये हैं स्पेसिफिकेशन्स

लीक हुई जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच (2350 x 1080 पिक्सल) फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दी जाएगी। इस स्मार्टफोन को गिरने के बाद टूटने से बचाने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 2.1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर होगा। ग्राफिक्स के लिए एआरएम माली-जी72 जीपीयू दिया जाएगा।
इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। इन दोनों ही वैरिएंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर हो सकता है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक़ इस स्मार्टफोन का कैमरा बेहद ही कारगर है क्योंकि इसमें हीलियो पी70 प्रोसेसर दिया जा रहा है।
इसके अलावा लीक स्पेसिफिकेशन्स से पता चलता है कि फोन को पावर देने के लिए 3500mAh बैटरी दी जाएगी। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। बता दें कि इन स्पेसिफिकेशन्स को स्लैशलीक्स ने सार्वजनिक किया।
भारत में रियलमी यू1 स्मार्टफोन 28 नवंबर को 12.30 बजे होने वाले एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट को यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और रियलमी की ऑफिशल वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 28 नवंबर को लॉन्च से पहले लीक हुए Realme U1 के स्पेसिफिकेशन्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.