bell-icon-header
मोबाइल

Realme Narzo N63 हुआ भारत में लॉन्च, कम बजट में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

New Smartphone Launch In India: रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। क्या है इस स्मार्टफोन में खास? आइए नज़र डालते हैं।

नई दिल्लीJun 05, 2024 / 06:14 pm

Tanay Mishra

Realme Narzo N63

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट्स में से एक है। देश-विदेश की कंपनियाँ समय-समय पर भारत में अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करती रहती हैं। पिछले कुछ समय में चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनियों ने भारतीय मार्केट में तेज़ी से पकड़ बनाई है। इनमें रियलमी (Realme) का नाम भी शामिल है। पिछले कुछ साल में रियलमी ने कई स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च किए हैं। रियलमी ने आज, बुधवार, 5 मई को देश में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस नए स्मार्टफोन का नाम Realme Narzo N63 है।

बेहतरीन फीचर्स

Realme Narzo N63 में बेहतरीन फीचर्स हैं। आइए नज़र डालते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स पर।

इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच की IPS LCD स्क्रीन है।
इस स्मार्टफोन में GSM / HSPA / LTE नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
इस स्मार्टफोन में Unisoc T612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
इस स्मार्टफोन में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग भी है।
इस स्मार्टफोन में रियलमी यूआई के साथ एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
इस स्मार्टफोन में एयर जेस्चर, डायनैमिक बटन और मिनी कैप्सूल 2.0 सॉफ्टवेयर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कम्पास सेंसर, जाइरो सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी मिलेंगे।
इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी और 4 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी के दो वैरिएंट्स मिलेंगे।

बजट में फिट

Realme Narzo N63 के 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 8,499 रुपये और 4 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। रियलमी की वेबसाइट से खरीदने पर इस स्मार्टफोन पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

कब से और कहाँ से खरीदा जा सकेगा?

Realme Narzo N63 को 10 जून, दोपहर 12 बजे से रियलमी की वेबसाइट, रिटेल स्टोर्स और एमेज़ॉन (Amazon) से खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 14 जून तक चलेगी।

यह भी पढ़ें

Motorola Moto G04s हुआ भारत में लॉन्च, फीचर्स कमाल और और कीमत भी पॉकेट-फ्रेंडली


संबंधित विषय:

Hindi News / Gadgets / Mobile / Realme Narzo N63 हुआ भारत में लॉन्च, कम बजट में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.