Realme C2 स्पेसिफिकेशन
Realme C2 में 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिज्योलूशन (720×1560 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर काम करता है और डुअल सिम को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए Realme C2 में डुअल रियर कैमरा दिआ गया है। पहला अपर्चर एफ/ 2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल और दूसरा अपर्चर एफ/ 2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। फ्रंट में सेल्फी के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी ।
अगले हफ्ते Redmi 7A और Vivo Z1 Pro समेत इन Smartphones की होगी सेल
Realme 3 Pro स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच IPS LCD 2.5D curved डिस्प्ले है, जिसमें FHD+ (2,340 x 1,080 pixels) रिजॉल्यूशन है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए फोन में Gorilla Glass 5 पैनल दिया गया है। फोन में Snapdragon 710 SoC के साथ octa-core CPU का इस्तेमाल है। इसमें 2.2GHz और Adreno 616 GPU है। फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।