Realme 3i के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (720×1520 पिक्सल) है और 19:9 आस्पेक्ट रेशियो है। Realme 3i में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर काम करता है।
स्मार्टफोन की टचस्क्रीन को ऐसे करें साफ, आपका पुराना फोन दिखने लगेगा नया
Realme X के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है। इसमें 6.53 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर काम करता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। पावर के लिए 3,765 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है।
Realme Freedom Sale के दौरान Realme 3 Pro के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 12,999 रुपये में बेटा जाएगा। वहीं 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 6.3 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और पावर के लिए फोन में 4,045 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इसमें स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर चलता है।
रियलमी फ्रीडम सेल के दौरान Realme 2 Pro को 500 रुपये सस्ता बेचा जाएगा। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,490 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं फ्लिपकार्ट पर 299 रुपये में कंपलीट मोबाइल प्रोटेक्शन का भी ऑफर दिया जा रहा है। इसमें 6.3 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Realme C1 को भी 500 रुपये सस्ता बेचा जा रहा है। इसके 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट 6,999 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि असल कीमत 7,499 रुपये है। इसमें 6.2 इंच की एचडी+ डिस्प्ले है और स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। इस के दौरान Realme 3 का डायमंड रेड कलर वेरिएंट भी बेचा जाएगा।