मोबाइल

Realme ने भारत में लॉन्च किया बेहद किफायती स्मार्टफोन, मन मोह लेगा डिजाइन

नए Realme C31 स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसका डिजाइन है जोकि इसे अपने सेगमेंट का सबसे मजबूत प्रोडक्ट बनता है। कैमरे से लेकर इसमें शानदार डिस्प्ले तक देखने को मिलता है।

Apr 01, 2022 / 10:07 am

Bani Kalra

Realme ने भारत में अपना स्मार्टफोन Realme C31 को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दने कि यह C सीरीज का सबसे किफायती स्मार्टफोन है। नए Realme C31 स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसका डिजाइन है जोकि इसे अपने सेगमेंट का सबसे मजबूत प्रोडक्ट बनता है। कैमरे से लेकर इसमें शानदार डिस्प्ले तक देखने को मिलता है। साथ ही इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है जोकि शानदार बैकअप का दावा करती है। तो चलिए जानते हैं नए Realme C31 के फीचर्स और कीमत के बारे में।

कीमत और उपलब्धता

Realme C31 में दो वेरिएंट मिलते हैं, इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। इस फोन को आप डार्क ग्रीन और लाइट सिल्वर कलर में खरीद सकते हैं। इस फोन की बिक्री 6 अप्रैल से फ्लिपकार्ट, रियलमी के ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर पर होगी। अब इस कीमत में इस फोन में कौन-कौन से फीचर्स दिए जा रहे हैं, आइये जानते हैं।

डिस्प्ले और प्रोसेसर

Realme C31 में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7 फीसदी है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में 12nm वाला Unisoc T612 प्रोसेसर दिया है। यह फोनRealme UI R एडिशन है जो कि एंड्रॉयड 11 पर आधारित है। पावर के लिए इस फोन 5000mAh की बैटरी है। फोन का वजन 197 ग्राम है। इसके अलावा माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी इस फोन में दिया है।

कैमरा सेटअप

फोटो और वीडियो के इस नए डिवाइस में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 4x डिजिटल जूम मिलता है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस मोनोक्रोम है। इसे अलावा इसके फ्रंट में आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाईप-सी पोर्ट है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Realme ने भारत में लॉन्च किया बेहद किफायती स्मार्टफोन, मन मोह लेगा डिजाइन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.