मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहली बार Realme C series के स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। यानी Realme C3s और Realme C3 को अपग्रेड करते हुए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा इन दोनों स्मार्टफोन को ट्रिपल कैमरे के साथ उतारा जा सकता है। बता दें कि Realme C2 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया था, जिसमें 13MP और 2MP का कैमरा शामिल है। Realme C3 और Realme C3s रियलमी UI बेस्ड Android 10 पर रन कर सकता है और फोन की स्पीड बढ़ाने के लिए Snapdragon 600 सीरीज के चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
कीमत की बात करें तो Realme C3 को Realme C2 के रेंज के आस-पास ही पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि कंपनी Realme C3 को 3GB रैम व 32GB स्टोरेज के साथ पेश करने वाली है और इसकी कीमत 7,000 रुपये से लेकर 8000 रुपये के बीच होगी। वहीं फोन के टॉप वेरिएंट को 10,000 रुपये की कीमत में उतारा जा सकता है। पावर के लिए 5000Mah की बैटरी दी जा सकती है। फिलहाल कंपनी की तरफ से Realme C3s और Realme C3 के लॉन्चिग व स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि Realme C3 के बाद Realme C3s को भारत में पेश किया जाएगा।