मोबाइल

Realme 6i और Realme Narzo 10A की सेल आज, जानें कीमत, फीचर्स व ऑफर्स

Realme 6i और Realme Narzo 10A की सेल
Flipkart और Realme.com से खरीद सकते हैं फोन
दोनों हैंडसेट पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर

Jul 31, 2020 / 10:27 am

Pratima Tripathi

Realme 6i and Realme Narzo 10A Sale Today, Price, Features, Offers

नई दिल्ली। Realme के आज दो स्मार्टफोन Realme 6i और Realme Narzo 10A के सेल का आयोजन किया गया है। इन स्मार्टफोन्स को ग्राहक ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और रियलमी की अधिकारिक वेबसाइट से दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं। Realme 6i के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,999 रुपये और 6GB रैम व 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 14,999 रुपये रखी गयी है। फोन ब्लैक और व्हाइट दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। स्मार्टफोन को नो कोस्ट ईएमआई के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा RuPay डेबिट कार्ड से पहली प्रीपेड ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको 30 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। Flipkart Axis बैंक क्रेडिट पर 5 प्रतिशत तक का कैशबैक और Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड पर भी 5 प्रतिशत का ऑफ मिलेगा। वहीं Realme Narzo 10A को 3GB रैम व 32GB स्टोरेज में उतारा गया है। Narzo 10A का भुगतान Flipkart Axis Bank Credit से करने पर 5 फीसदी यानी 500 रुपये का सुपर कैशबैक मिलेगा।

Realme 6i Specifications

अगर स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन (720 x 1600 पिक्सल्स) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में डुअल नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते है और फोन Android 10 पर आधारित रियलमी यूआई पर रन करता है। इसके अलावा रियलमी 6आई में MediaTek Helio G90T चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Realme 6i Camera

फोटोग्राफी के लिए Realme 6i के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला अपर्चर एफ/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, तीसरा ब्लैक व व्हाइट पोर्ट्रट लेंस और चौथा एक मैक्रो लेंस है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का वॉटरड्रॉप नॉच कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गयी है। फोन का डाइमेंशन 164.40×75.40×9.00 मिलीमीटर है और पूरा वजन 195 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

Vodafone ने तीन महीने की वैधता वाला नया प्लान किया लॉन्च, मिलेंगे कई बेनिफिट्स

Realme Narzo 10A Specifications

इस फोन में 6.5 इंच की डॉट नॉच डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन (720×1600 pixels)है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.9% है। फोन में MediaTek Helio G70 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और ये Android 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। इसमें रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में डुअल सिम और एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन Blue और White कलर ऑप्शन में बेचा जा रहा है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।

Realme Narzo 10A Camera

फोटोग्राफी के लिए बैक में AI ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पहला f/1.8 lens के साथ 12-मेगापिक्सल, दूसरा व तीसरा कैमरा भी f/2.4 के साथ 2-मेगापिक्सल मैक्रो और पोट्रेट सेंसर है। वहीं फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गयी है जो USB Type A रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Realme 6i और Realme Narzo 10A की सेल आज, जानें कीमत, फीचर्स व ऑफर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.