मोबाइल

5000mAh बैटरी के साथ 20 अगस्त को लॉन्च होगा Realme 5, जानें फीचर्स

Realme 5 क्वॉर्ड कैमरा सेटअप के साथ आएगा
Realme 5 की शुरुआती कीमत 10,000 रुपये हो सकता है

Aug 16, 2019 / 03:54 pm

Vishal Upadhayay

नई दिल्ली: चीन की बजट रेंज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियमी ( Realme ) अपने अगले Realme 5 सीरीज को भारत में 20 अगस्त को लॉन्च करेगी। इस सीरीज में Realme 5 और Realme 5 Pro प्रो को लॉन्च किया जाएगा। बिक्री के लिए इन दोनों ही स्मार्टफोन को ऑनलाइन साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) पर उपलब्ध कराया जाएगा। अब एक नए टीजर के आने के बाद यह जानकारी मिलती है कि कंपनी के इस सीरीज के फोन 5000 एमएएच बैटरी से लैस होंगे।

यह भी पढ़ें

Jio GigaFiber को टक्कर देने के लिए Airtel ऑफर कर रहा Google Home Mini, ऐसे उठाएं फायदा

Realme 5 स्पेसिपिकेशंस

Realme 5 के स्पेसिपिकेशंस की बात करें तो इसमें एचडी प्लस वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें स्नैपड्रैगन 665 SoC प्रोससर होगा। हालांकि फोटोग्राफी के लिए फोन में 64 मेगापिक्सल का सेंसर तो नहीं होगा। लेकिन इसके रियर पर क्वॉर्ड कैमरा सेटअप होगा जिसमें से एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 10,000 रुपये हो सकता है।

यह भी पढ़ें

Samsung Galaxy Note 10 सीरीज भारत में 20 अगस्त को होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Realme 5 Pro स्पेसिपिकेशंस

Realme 5 Pro में एमोलेड डिस्प्ले होगा, जो इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। यह 10nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 SoC प्रोसेसर के साथ आ सकता है। साथ ही इसमें ऑक्ट कोर CPU Kryo 360 Cores होगा जो 2.30GHz पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन में भी क्वॉर्ड कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें से एक सेंसर 48 मेगापिक्सल का हो सकता है।

यह भी पढ़ें

Reliance Jio Vs Airtel Vs Vodafone Idea: जानें कौन सी कंपनी 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में दे रही ज्यादा का फायदा

Hindi News / Gadgets / Mobile / 5000mAh बैटरी के साथ 20 अगस्त को लॉन्च होगा Realme 5, जानें फीचर्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.