मोबाइल

Realme 5 Pro की प्री-बुकिंग का आज आखिरी दिन, कल पहली बार सेल के लिए होगा उपलब्ध

Realme 5 Pro की प्री-बुकिंग का आज आखिरी दिन
Flipkart और Realme.com से कल खरीद सकते हैं फोन
Paytm UPI से पेमेंट करने पर 2000 रुपये का मिलेगा कैशबैक

Sep 03, 2019 / 11:35 am

Pratima Tripathi

नई दिल्ली: Realme 5 Pro की प्री-बुकिंग का आज आखिरी दिन है। कल यानी 4 सितंबर को रियलमी 5 प्रो की पहली सेल का आयोजन किया गया है। इस स्मार्टफोन को ग्राहक Flipkart और कंपनी के ऑनलाइन साइट से दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं। बता दें कि Realme 5 और Realme 5 Pro को जल्द ही ऑफलाइन स्टोर पर बेचा जाएगा। वहीं इन दोनों फोन के लिए OTA अपडेट अक्टूबर में जारी किया जाएगा।

Realme 5 Pro के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की 16,999 रुपये रखी गयी है। फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसमें MobiKwik की तरफ से 10% का सुपरकैश यानी 1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा रिलायंस Jio की ओर से 7,000 रुपये तक का बेनिफिट मिलेगा। Paytm UPI से भुगतान करने पर 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

यह भी पढ़ें

OnePlus 7 सीरीज को आज मिल जाएगा Android 10 अपडेट

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Realme 5 Pro में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है। फोन में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4,035 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक को सपोर्ट करती है। रिटेल बॉक्स में 20 वॉट का चार्जर मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए रियलमी 5 प्रो में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.25 अपर्चर व 119 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल, तीसरा व चौथा कैमरा एक्सट्रीम क्लोज-अप व पोर्टेट शॉट्स के लिए 2+2 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,सिंगल स्पीकर और ब्लूटूथ 5.0 मिलेगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Realme 5 Pro की प्री-बुकिंग का आज आखिरी दिन, कल पहली बार सेल के लिए होगा उपलब्ध

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.