मोबाइल

4 मार्च को Realme 3 होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

Oppo के सब-ब्रांड Realme अपने नए स्मार्टफोन Realme 3 को नई दिल्ली में 4 मार्च को लॉन्च करने जा रहा है।

Mar 01, 2019 / 02:17 pm

Pratima Tripathi

4 मार्च को Realme 3 होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

नई दिल्ली: Oppo के सब-ब्रांड Realme अपने नए स्मार्टफोन Realme 3 को नई दिल्ली में 4 मार्च को लॉन्च करने जा रहा है। इसकी लॉन्चिंग फ्लिपकार्ट पर देख सकते हैं। फ्लिपकार्ट मे इसके लिए एक अलग पेश बनाया है और फोन की लॉचिंग को लेकर जानकारी दी है। Realme 3 में मीडियाटेक का हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। Realme 3 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगी और पावर के लिए फोन में 4,230 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा फोन में डुअल रियर कैमरा मिलेगा। सिक्यूरिटी को ध्यान में रखते हुए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिजाइन की बात करें तो फोन के पीछे बॉडी पर डायमंड कट मिलेगा। फोन में ब्लूटूथ v4.2 होगा।
बता दें कि मीडियाटेक का हीलियो पी70 प्रोसेसर का सबसे इस्तेमाल Realme U1 में किया गया था और अब कंपनी इसी प्रोसेसर के साथ Realme 3 को भी लॉन्च कर रही है। अगर इस प्रोसेसर की खासियत की बात करें तो Helio P70 प्रोसेसर को AI (आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस) को सपोर्ट करने के लिए बनाया गया है। यानी AI से जुड़े सभी काम को बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आप अपने स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग करते हैं तो ये प्रोसेसर आपके वीडियो कॉलिंग के एक्सपीरियंस को बढ़ा देगा। इसके अलावा Helio P70 प्रोसेसर किसी भी तरह का लोड पड़ने पर भी स्मूथ तरीके से काम करता है ताकि फोन गर्म न हो सकें।
गौरतलब है कि कंपनी ने जनवरी में Realme C1 के अपग्रेड वर्जन Realme c1 (2019) को लॉन्च किया था। Realme C1 (2019) के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.2 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसमें नॉच भी दिया गया है और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड कलर ओएस 5.1 पर चलता है। फोन ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसे 2GB और 3GB रैम वेरिएंट में पेश किया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 4 मार्च को Realme 3 होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.