इस स्मार्टफोन का बजट बेहद कम होने के बावजूद इसके स्टाइल और लुक्स पर बेहतरीन तरीके से काम किया गया है। इस स्मार्टफोन को देखकर कोई ये नहीं बता सकता है कि इसका दाम बेहद कम होगा। यह स्मार्टफोन उस सभी फीचर्स से लैस है जो किसी महंगे स्मार्टफोन में मिलते हैं और खासकर इसमें एक बेजललेस डिस्प्ले भी दिया गया है जो आजकल तेजी से चलन में आ रहा है, इस डिस्प्ले में आपको वीडियो देखने में काफी मज़ा आएगा साथ ही इस स्क्रीन के कलर्स भी बेहद ब्राइट हैं।
जानिए realme c1 स्पेसिफिकेशन्स Realme C1 में 6.2 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसमें नॉच भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे 256 जीबी तक एसडी कार्ड के बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर पर काम करता है साथ ही इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट एक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मिलता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड कलर ओएस 5.1 पर चलता है।
बात करें अगर इस स्मार्टफोन की बैटरी की तो इसमें 4230mAh की बैटरी दी गयी है और अगर कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है जो इस बजट के स्मार्टफोन में कम ही मिलता है।