यह भी पढ़ें
Vivo का ये स्मार्टफोन हुआ बेहद सस्ता, अब इतने मेें मिल रहा येे फोन
बता दें इस नए अपडेट के बाद कई यूज़र्स ने वनप्लस फार्म को इस बात की शिकायत की है कि अपडेट के बाद वनप्लस 6 की बैटरी जल्दी खत्म हो रही है। वहीं इस प्रॉब्लम का खुलासा तब हुआ जब ऑक्सिजन ओएस 5.1.6 और 5.1.8 पर फोन को अपडेट किया गया। साथ ही एक और खराबी भी वनप्लस 6 हैंडसेेट में देखी जा रही है कि फोन में 50 % बैटरी होने के बावजूद फोन बंद हो जा रहा है। इसके अलावा फोन के कैमरे में फ्रीजिंग प्रॉब्लम भी देखने को मिल रही है। यह भी पढ़ें