यह भी पढ़ें- 17 अक्टूबर को एक बार फिर Jio Phone 2 खरीदने का मौका, 200 का मिलेगा कैशबैक कंपनी का दावा है कि इससे क्रिकेटरों के खेलने में निखार आएगा कंपनी का कहना है कि जब गेंद बैट के पास आएगा तो वो उसकी स्पीड, बैट पर गेंद लगने के बाद होने वाले ट्विस्ट समेत कई जानकारियां इकट्ठा करते आपको बताएगा। इस बैट का हार्डवेयर ‘स्पेक्टाकॉम टेक्नोलाजिस’ ने तैयार किया है, जबकि सॉफ्टवेयर और एनालिटिक्स को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा अपडेट किया गयाहै। बता दें कि इस बैट का इस्तेमाल तमिल नाडू प्रीमियर लीग के दौरान इस साल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें