मोबाइल

‘पावर बैट’ भारत में लॉन्च, पहली बार तमिलनाडू प्रीमियर लीग में किया जाएगा इस्तेमाल

फेमस क्रिकेटर और पूर्व टीम इंडिया के कप्तान अनिल कुंबले ने पावर बैट लॉन्च किया है। इस बैट को कुंबले के टेक्नोलॉजी सटार्टअप स्पेक्टाकॉम टेक्नोलाजिस ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर इस बैट को बनाया है।

Oct 13, 2018 / 03:34 pm

Pratima Tripathi

‘पावर बैट’ भारत में लॉन्च, पहली बार तमिल नाडू प्रीमियर लीग में किया जाएगा इस्तेमाल

नई दिल्ली: फेमस क्रिकेटर और पूर्व टीम इंडिया के कप्तान अनिल कुंबले ने पावर बैट लॉन्च किया है। इस बैट को कुंबले के टेक्नोलॉजी सटार्टअप स्पेक्टाकॉम टेक्नोलाजिस ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर इस बैट को बनाया है। इस बैट की खासियत यह है कि इसमें मौजूद चिप के जरिए जरिए खेले गए सभी शॉट के आंकड़ों को इकट्ठा करने और खेलने के स्टाइल को बताएगा।
यह भी पढ़ें- 17 अक्टूबर को एक बार फिर Jio Phone 2 खरीदने का मौका, 200 का मिलेगा कैशबैक

कंपनी का दावा है कि इससे क्रिकेटरों के खेलने में निखार आएगा कंपनी का कहना है कि जब गेंद बैट के पास आएगा तो वो उसकी स्पीड, बैट पर गेंद लगने के बाद होने वाले ट्विस्ट समेत कई जानकारियां इकट्ठा करते आपको बताएगा। इस बैट का हार्डवेयर ‘स्पेक्टाकॉम टेक्नोलाजिस’ ने तैयार किया है, जबकि सॉफ्टवेयर और एनालिटिक्स को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा अपडेट किया गयाहै। बता दें कि इस बैट का इस्तेमाल तमिल नाडू प्रीमियर लीग के दौरान इस साल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Airtel का बड़ा धमाका: 100 रुपये के रिचार्ज पर Netflix सब्सक्रिप्शन व शॉपिंग वाउचर Free

पावर बैट को लेकर अनिल कुंबले का कहना है कि माइक्रोसॉफ्ट के साथ हमने एक सुरक्षित हल निकाला और स्टार इंडिया के साथ हम इससे प्रशंसकों तक जुड़ सकेंगे। वहीं माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि हम स्पेक्टाकोम के साथ इसलिए जुड़े हैं, ताकि हम नए अनुभवों को क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों तक पहुंचा सकें।

Hindi News / Gadgets / Mobile / ‘पावर बैट’ भारत में लॉन्च, पहली बार तमिलनाडू प्रीमियर लीग में किया जाएगा इस्तेमाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.