नई दिल्ली। आजकल मोबाइल फोन का यूज और उसमें अपने डेटा सेव रखना यूजर्स के लिए काफी जरूरी हो चुका है। लेकिन जिस रफ्तार से मोबाइल से जुड़ी सुविधाएं और Internet का यूज बढ़ रहा है, उस रफ्तार से साइबर अपराध भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में मोबाइल फोन में कुछ ऐसा डेटा सेव रखना आपको Cyber अपराधियों का शिकार बना सकता है। इसके लिए जरूरी है कि इससे बचने के लिए आप थोड़ी सावधानी बरतें। क्योंकि आज बहुत से ऐसे मोबाइल आ चुके हैं जो आपके मोबाइल का पूरा डेटा कॉपी कर लेते हैं और फिर उस Data का दुरूपयोग करते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिन्हें आप अपने मोबाइल फोन में सेव नहीं रखें तो ही अच्छा है। फोन में सेव नहीं करें पर्सनल नंबर अक्सर Mobile Phone यूजर्स अपना बैंक अकाउंट नंबर, आधार कार्ड नंबर तथा पैन नंबर आदि मोबाइल में सेव करके रखते हैं, वो ऐसा यह सोचकर करते हैं कि अचानक जरूरत पडऩे पर उन्हें मोबाइल से निकालकर काम में लिया जा सकता है। लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि इन नंबर्स को भूलकर भी अपने मोबाइल फोन में सेव नहीं रखें। ऐसा करने पर ये कई मोबाइल एप्स के पास चले जाते हैं आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। यदि आप इन्हें याद नहीं रख पाते तो किसी डायरी में लिखकर रखें जिससे कि आवश्यकता पडऩे पर उनका उपयोग कर सकें। फोन में पासवर्ड नहीं करें सेव आजकल प्रत्येक यूजर के पास कई सारे पासवर्ड होते हैं, जिन्हें याद रख पाना मुश्किल होता है, लेकिन इस मुश्किल काम को आसान करने के चक्कर में इन्हें आप अपने मोबाइल में बिल्कुल भी सेव करके नहीं रखें। ऐसा करने पर यदि आपको मोबाइल फोन चोरी हो जाता है तो टेक्नोलॉजी की सामान्य जानकारी रखने वाला कोई भी व्यक्ति इनका मिसयूज कर सकता है। स्मारट्रॉन ने पेश किया कंप्यूटर जैसे काम करने वाला स्मार्टफोन फोन में पर्सनल फोटो नहीं करें सेव हालांकि आप अपने मोबाइल फोन से किसी भी तरह की फोटो खींचने के लिए अपनी निजी जिंदगी में आजाद हैं, भूलकर भी इन फोटोज को अपने स्मार्टफोन में Save करके नहीं रखें। फोन में क्रेडिट कार्ड का फोटो नहीं करें सेव मोबाइल यूजर्स अक्सर अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स विशेषतौर पर क्रेडिट कार्ड की फोटो खींच कर फोन में सेव करके रख लेते हैं। एक साइरबर अपराधी को आपके के्रडिट की दोनों साइड की फोटो होने के कारण उसकी एक्सपायरी डेट, नाम, सीवीवी नंबर जैसी पूरी जानकारी बड़ी आसानी से मिल जाती है और वो बहुत ही आसानी से उसका मिसयूज कर सकता है।