script5000 से भी कम कीमत में मिल रहा है ये स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स | Patrika News
मोबाइल

5000 से भी कम कीमत में मिल रहा है ये स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

Panasonic P85 NXT देगा Redmi Go को टक्कर।
4,999 रुपये है इस स्मार्टफोन की कीमत।
फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं Panasonic P85 NXT।

Mar 20, 2019 / 02:05 pm

Pratima Tripathi

Panasonic P85 NXT
1/5

पैनोसोनिक के इस स्मार्टफोन का नाम Panasonic P85 NXT है, जिसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर की जा रही है।

Panasonic P85 NXT
2/5

Panasonic P85 NXT 5 इंच की एचडी डिस्प्ले है और फोन में 1.3 GHz का Cortex A7 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

Panasonic P85 NXT
3/5

Panasonic P85 NXT में 2GB रैम के साथ 16 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

Panasonic P85 NXT
4/5

फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Panasonic P85 NXT
5/5

Panasonic P85 NXT में 4000mAh की बैटरी दी गयी है और कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, 3.5 एमएम का हेडफोन जैक और ब्लूटूथ 4.1 दिया गया है।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Mobile / 5000 से भी कम कीमत में मिल रहा है ये स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.