6,975 रुपये में Nokia 4.2 खरीदने का खास मौका, जानिए फीचर्स अपने पतले और फैशनेबल डिजाइन के साथ नया डिवाइस ‘एफ’ सीरीज को तरक्की की ओर लेकर जाएगा। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि अपने डिजाइन के अलावा ओप्पो एफ 15 में कई प्रकार के अन्य फीचर भी दिए जाएंगे, जिसके चलते अपने मूल्य सेगमेंट में इसे यह सबसे खास बनाएंगे।
8,199 रुपये की कीमत में Nokia 2.3 भारत में लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स कंपनी ने अपने घरेलू बाजार में पिछले हफ्ते 5जी सपोर्ट वाले रेनो 3 और रेनो 3 प्रो का खुलासा किया था।
90 हट्र्ज रिफ्रेश रेट सहित रिनो प्रो में 6.5 इंच ओलेड पैनल एक Punch Hole सेल्फी कैमरे हैं।