मोबाइल

ओप्पो भारत में लाएगी नई ‘एफ’ सीरीज के स्मार्टफोन

नवाचार, डिजाइन और प्रौद्योगिकी के अपने संयोजन सहित अपने मूल्य के कारण ‘एफ’ सीरीज हमेशा से युवाओं के बीच लोकप्रिय रही है।

Dec 31, 2019 / 03:59 pm

Vineet Singh

Oppo F Series

नई दिल्ली : चाइना की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने सोमवार को कहा कि कंपनी भारत में जल्द ही अपने प्रसिद्ध ‘एफ’ सीरीज के नए स्मार्टफोन को लेकर आएगी। नवाचार, डिजाइन और प्रौद्योगिकी के अपने संयोजन सहित अपने मूल्य के कारण ‘एफ’ सीरीज हमेशा से युवाओं के बीच लोकप्रिय रही है।
6,975 रुपये में Nokia 4.2 खरीदने का खास मौका, जानिए फीचर्स

अपने पतले और फैशनेबल डिजाइन के साथ नया डिवाइस ‘एफ’ सीरीज को तरक्की की ओर लेकर जाएगा।

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि अपने डिजाइन के अलावा ओप्पो एफ 15 में कई प्रकार के अन्य फीचर भी दिए जाएंगे, जिसके चलते अपने मूल्य सेगमेंट में इसे यह सबसे खास बनाएंगे।
8,199 रुपये की कीमत में Nokia 2.3 भारत में लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने अपने घरेलू बाजार में पिछले हफ्ते 5जी सपोर्ट वाले रेनो 3 और रेनो 3 प्रो का खुलासा किया था।
90 हट्र्ज रिफ्रेश रेट सहित रिनो प्रो में 6.5 इंच ओलेड पैनल एक Punch Hole सेल्फी कैमरे हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / ओप्पो भारत में लाएगी नई ‘एफ’ सीरीज के स्मार्टफोन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.