मोबाइल

Oppo Reno और Reno 10x Zoom जल्द होंगे भारत में लॉन्च, मिलेगा Android Q का बीटा वर्जन

Reno सीरीज को यूरोप और चीन में लॉन्च किया जा चुका है
Reno सीरीज के फोन में बड़ी बैटरी और 16MP का कैमरा है
Reno सीरीज के फोन्स को जल्द मिलेगा Android Q का बीटा वर्जन

May 10, 2019 / 12:15 pm

Vishal Upadhayay

Oppo Reno और Reno 10x Zoom जल्द होंगे भारत में लॉन्च, मिलेगा Android Q का बीटा वर्जन

नई दिल्ली: Oppo Reno और प्रीमीयम वेरिएंट Reno 10X Zoom को बहुत ही जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। Reno सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन को पहले ही यूरोप और चीन में लॉन्च किया जा चुका है। रिपोर्ट की माने तो इन दोनों ही स्मार्टफोन को भारत में 28 मई को लॉन्च किया जाएगा। बता दें इस सीरीज के स्मार्टफोन को एंड्रॉयड Q का बीटा वर्जन भी मिलेगा जिसकी जानकारी हाल ही में गूगल ने I/0 2019 में दी है।
oppo reno और Reno 10x Zoom चीन में कीमत

भारत में दोनों स्मार्टफोन को किस कीमत के साथ पेश किया जाएगा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन चीन में लॉन्च किए गए कीमत की बात करें तो Oppo Reno के 6 जीबी रैम व128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,999 युआन करीब (30,900 रुपये), 6 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 3,299 युआन करीब (34,000 रुपये) और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,599 युआन करीब (37,100 रुपये) है।
oppo reno 10x zoom एडिशन के 6 जीबी रैम व128 जीबी स्टोरेज की कीमत 3,999 युआन करीब (41,200 रुपये), 6 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 4,499 युआन करीब (46,400 रुपये) और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,799 युआन करीब (49,500 रुपये) है।
Oppo Reno और Reno 10x Zoom स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 710 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3765 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Reno 10x Zoom एडिशन में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह स्नैपड्रैगन 855 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल और दूसरा 13 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में भी 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4065 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Oppo Reno और Reno 10x Zoom जल्द होंगे भारत में लॉन्च, मिलेगा Android Q का बीटा वर्जन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.