मोबाइल

दिवाली से पहले Oppo Reno Ace लॉन्च, 30 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज

स्मार्टफोन Oppo Reno Ace लॉन्च
30,000 रुपये है फोन की शुरुआती कीमत
Qualcomm Snapdragon 855+ SoC का इस्तेमाल

Oct 10, 2019 / 04:28 pm

Pratima Tripathi

नई दिल्ली: Oppo ने चीन में ओप्पो रेनो सीरीज के नए स्मार्टफोन Oppo Reno Ace को लॉन्च कर दिया है। हैंडसेट 8GB रैम व 128GB स्टोरेज, 8GB रैम व 256GB स्टोरेज और 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट में बेचा जाएगा। इन तीनों हैंडसेट की कीमत क्रमश: CNY 2,999 (लगभग 30,000 रुपये), CNY 3,199 (लगभग 32,000 रुपये) और CNY 3,799 (लगभग 38,000 रुपये) है। इस फोन को Psychedelic Purple और Starry Blue कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। भारत में फोन को कब पेश किया जाएगा फिलहाल इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है।

Oppo Reno Ace स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गयी है और इसमें 90Hz रिफ्रैश रेट वाला डिस्प्ले पैनल मौजूद है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। Oppo Reno Ace में Qualcomm Snapdragon 855+ SoC का इस्तेमाल किया गया है । फोन Android 10 बेस्ड Oppo के कस्टम स्किन ColorOS 6.1 पर रन करता है। पावर के लिए 4000MAH की बैटरी दी गयी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।

यह भी पढ़ें

Flipkart Big Diwali सेल: 16,999 रुपये में खरीदें samsung Galaxy A50

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल का Sony IMX586 लेंस, दूसरा 13-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, तीसरा व चौथा 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm हैडफोन जैक, NFC और ड्यूल फ्रिक्वेंसी GPS भी दिया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / दिवाली से पहले Oppo Reno Ace लॉन्च, 30 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.