Oppo Reno 7 की लॉन्चिंग और संभावित कीमत:
ओप्पो के मुताबिक, ओप्पो रेनो 7 सीरीज को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लिस्ट किया गया है। हालांकि, लिस्टिंग से अगामी सीरीज के फोन्स की कीमत की जानकारी नहीं मिली है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो ओप्पो रेनो 7 की भारत में कीमत 28,000 से 31,000 रुपये के बीच और प्रो मॉडल की कीमत 41,000 से 43,000 रुपये के बीच रखी जाने की उम्मीद है।
Oppo Reno 7:
कंपनी का कहना है कि ओप्पो रेनो 7 सबसे पतला डिवाइस होगा। फोन के बेजल का साइज 1.5एमएम होगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी है। फीचर्स की बात करें तो ओप्पो रेनो 7 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल होगा। इस फोन में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 60 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट करेगी।
ये भी पढ़ें: UMANG App से ऐसे विड्रॉल करें PF का पैसा, इन आसान टिप्स से करें अप्लाई
Oppo Reno 7 Pro :
अब ओप्पो रेनो 7 प्रो स्मार्टफोन की बात करें तो यह डिवाइस ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 1200-Max प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 12 जीबी की रैम और 256 जीबी की स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 4,500mAh की बैटरी दी जाने की उम्मीद है। इसकी बैटरी फ्लैश चार्ज तकनीक सपोर्ट करेगी।
बता दें कि ओप्पो ने पिछले साल ओप्पो रेनो 6 स्मार्टफोन को पेश किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 29,990 रुपये है। इस स्मार्टफोन में एमोलेड डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 900 चिपसेट दी गई है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 65 वॉट सुपर वूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4300 एमएएच की बैटरी मिलेगी।