Oppo ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए बताया है कि Oppo Reno 4 Pro स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 3D बॉर्डरलेस स्क्रीन के साथ होगा। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.01 प्रतिशत होगा।
Oppo Reno 4 Pro specifications
चीन में लॉन्च हुए ओप्पो रेनो 4 प्रो के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और चौथा लेजर डिटेक्शन ऑटोफोकस लेंस है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए ओप्पो रेनो 4 प्रो में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Redmi ने बेहद ही शानदार फोन किया लॉन्च, 24 जुलाई से शुरू होगी सेल
OPPO Reno 4 Pro में पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 65 वॉट सुपरवूक 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए Oppo Reno 4 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ब्लूटूथ, 5जी, वाई-फाई और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन में स्पीड के लिए Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।